Fact

किसी को गलत खून चढ़ा दिया जाए तो क्या होगा? / What happens if someone is given wrong blood transfusion?

  हम सब यह तो जानते हि है कि जब किसी व्यक्ति के शरीर मे खून की कमी हो जाती है तो उस व्यक्ति को उसके ब्लड ग्रुप कि पहचान करके खून चढा दिया जाता है लेकिन अब सवाल यह उठता है कि उसके खून कि जाँच किये बिना उसे गलत खून चढा दिया जाये तो क्या होगा-

दरअसल हमारे शरीर में एक Lyco Protein होता है जिसे हम Antigen भी बोलते हैं और यह Antigen RBC के बाहरी सतह पर मौजूद होते हैं जो कि WBC के साथ संवाद करते हैं इसी वजह से यह Antigen किसी इंफेक्शन को भी पहचान पाते हैं और जब भी कोई दूसरी तरह का Antigen हमारे वाले Antigen  के साथ मिलता है यानि की जब दूसरा वाला ब्लड ग्रुप हमारे वाले ब्लड वाले ग्रुप में आता है तो एक Wrong transfusion reaction start हों जाती है जिसके बाद खून की कोशिका इक्ट्ठा होकर खून वाली नसों को Block करना शुरू कर देते हैं ताकि गलत खून पूरे शरीर में ना फैल जाए लेकिन इसी वजह से हमारा ब्लड सर्कुलेशन भी रूक जाता है जोकि बहुत ख़तरनाक है साथ ही हीमोग्लोबिन प्लाज्मा में गिरने लगता है जोकि यूरीन के साथ हमारे शरीर से बाहर निकलने लगता है और दोस्तों गलत खून चढ़ाने की वजह से किडनी फेल होना, यूरीन में खून का आना, हृदय घात का होना और भी कई तरह की समस्या हो सकती है और तो और दोस्तों अगर किसी को ज्यादा मात्रा में गलत खून चढा दिया जाए तो उस इंसान की मृत्यु भी हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *